यह शायद पहली बार है जब भारत में चुनाव से पहले यह सवाल उठा है कि कौन बनेगा प्रधानमंत्री ।
सबसे पहले इस सवाल का जवाब बीजेपी ने दिया था- लाल कृष्ण आडवाणी। बीजेपी ने बाकायदा प्रस्ताव पारित कर यह घोषणा की कि इस बार चुनाव के बाद प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी होंगे। इस घोषणा में दो बातें निहित हैं। एक तो यह कि चुनाव बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए जीतेगा और दूसरी यह कि एनडीए के घटक दल भी यह मानकर चल रहे हैं कि आडवाणी ही प्रधानमंत्री बनने लायक हैं। जहां तक पहली बात का सवाल है, प्रमुख राजनीतिक दल अपनी जीत का भरोसा दिलाते ही रहते हैं। इसलिए इस पर कोई टिप्पणी करना जरूरी नहीं समझा गया। लेकिन प्रधानमंत्री के नाम को लेकर देश में अच्छी-खासी बहस चल रही है। सबसे पहले तो बीजेपी के भीतर ही सवाल उठाए जा रहे हैं। एक सवाल बुजुर्ग नेता भैरोंसिंह शेखावत ने उठाया है। उपराष्ट्रपति रह चुके शेखावत ने न केवल संसद का चुनाव लड़ने की घोषणा की है, बल्कि आडवाणी को प्रधानमंत्री पद का दावेदार बताने पर भी एक तरह से ऐतराज जताया।
भाजपा के भीतर यह बहस अभी चल ही रही थी कि देश के दो बडे़ उद्योगपतियों ने 'वाइब्रंट गुजरात' आयोजन में राज्य के विवादग्रस्त मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का योग्यतम उम्मीदवार घोषित कर दिया। इस घोषणा का आधार गुजरात के विकास को बताया गया। कोई शक नहीं कि मोदी के नेतृत्व में गुजरात में काफी विकास हुआ है। लेकिन यह इतना भी नहीं है कि धर्मनिरपेक्षता और मानव अधिकारों के संदर्भ में मोदी की दागदार भूमिका को नजरअंदाज कर दिया जाए। फिर भी देश के कुछ उद्योगपतियों को मोदी भा रहे हैं, तो इसे उनकी व्यक्तिगत पसंद कहा जा सकता है। लेकिन खुद बीजेपी को यह बात पसंद नहीं आई। बीजेपी नेतृत्व ने यह स्पष्ट करना जरूरी समझा कि यदि बीजेपी चुनाव जीतती है तो मोदी नहीं, आडवाणी ही प्रधानमंत्री होंगे। मोदी चाहते तो अनिल अंबानी या मित्तल के बयान के फौरन बाद आडवाणी के पक्ष में बोलकर स्थिति स्पष्ट कर सकते थे, लेकिन वे स्थिति का पूरा लाभ उठाना चाहते थे। देश और दुनिया में यह बात पहुंचाना चाहते थे कि उन्हें भारत के भावी प्रधानमंत्री के रूप में देखा जा रहा है। वे परस्पर विरोधी बयानबाजी का जायजा और मजा लेते रहे। तीन दिन की चुप्पी के बाद उन्होंने कहा कि आडवाणी ही बीजेपी के अधिकृत भावी प्रधानमंत्री हैं। बीजेपी समेत पूरे संघ परिवार में मोदी की इस तीन दिनी चुप्पी को समझने की कवायद चलती रही। इस बीच एक और शिगूफा सामने आया। एक सर्वेक्षण में 226 वरिष्ठ कॉर्पोरट अधिकारियों से जब देश के भावी प्रधानमंत्री के बारे में राय ली गई, तो उद्योग जगत से जुड़ी इन हस्तियों में से 25 प्रतिशत ने कांग्रेस के मनमोहन सिंह को अगले प्रधानमंत्री के रूप में देखने की इच्छा जताई। जबकि 23 प्रतिशत आडवाणी के पक्ष में दिखे। मोदी को उद्योग जगत के 12 प्रतिशत शीर्ष अधिकारी ही प्रधानमंत्री पद के लायक समझ रहे हैं। राहुल गांधी को इस सर्वेक्षण में 14 प्रतिशत वोट मिले, और अनिल अंबानी व मित्तल की पहली पसंद नरेंद्र मोदी चौथे नंबर पर पाए गए। तो सवाल यह है कि आखिर कौन बनेगा प्रधानमंत्री? जिस लोकतांत्रिक प्रणाली में हम विश्वास करते हैं, उसके अनुसार इसका उत्तर आज नहीं दिया जाना चाहिए। हमारी संसदीय प्रणाली में व्यवस्था यह है कि चुने हुए सांसद प्रधानमंत्री का चुनाव करते हैं। हमारी दलीय व्यवस्था में बहुमत वाला दल या दलों का कोई समूह अपने भीतर किसी नेता को चुनता है, तो प्रधानमंत्री बनता है। चूंकि हमारे देश में एक लंबे तक कांग्रेस का शासन रहा है और कांग्रेस पार्टी में पहले जवाहरलाल नेहरू का और फिर नेहरू परिवार का वर्चस्व रहा, इसलिए यह तय माना जाता रहा कि यदि कांगेस जीती, तो नेहरू या इंदिरा ही प्रधानमंत्री बनेंगे। तब विरोधी दल इस प्रथा को अ-जनतांत्रिक बताया करते थे। वैसे यह कोई नियम नहीं है कि प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा पहले नहीं हो सकती। यह मात्र एक परंपरा है कि मतदाता के अधिकार को सम्मान दिया जाए। वह तय करे कि प्रधानमंत्री कौन होगा। परोक्ष ही सही, होता भी ऐसा ही है। पर अब प्रधानमंत्री पद के दावेदार का नाम सामने रखकर मतदाता से साफ-साफ पूछा जा रहा है। राहुल गांधी का नाम पहले भी आया था। तब खुद सोनिया गांधी ने कहा था कि राहुल को और अनुभवी होने की जरूरत है। बावजूद इसके, अर्जुन सिंह जैसे अनुभवी नेता ने भावी प्रधानमंत्री के रूप में राहुल का नाम उछाला। तब इसे चापलूसी कहा गया था। अब प्रणव मुखर्जी जैसे वरिष्ठ कांग्रेसी ने इस आशय की बात कही है। इस बार इसे किसी ने चापलूसी नहीं कहा। तो क्या कांग्रेस जीती तो राहुल प्रधानमंत्री बनेंगे? इस प्रश्न के उत्तर में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का उदाहरण सामने रखकर युवा व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनाने की बात कही जा रही है। उधर, तीसरे विकल्प के दावेदार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती को अपेक्षाकृत युवा होने के साथ-साथ दलित बताकर प्रधानमंत्री पद का दावेदार सिद्ध करने में लगे हैं। इस सबके बावजूद 'कौन बनेगा प्रधानमंत्री' सवाल का जवाब, तो चुनावों के बाद ही सामने आएगा। आज तो हम सिर्फ इस सवाल का जवाब खोज सकते हैं कि प्रधानमंत्री कैसा होना चाहिए? संक्षेप में इसका उत्तर यह है कि जो कोई भी हमारा प्रधानमंत्री बने, हम उससे अपेक्षा करते हैं कि वह हमारे संविधान में वर्णित मूल्यों, आदर्शों एवं प्रावधानों के अनुरूप कार्य करेगा। वही व्यक्ति हमारा प्रधानमंत्री बनना चाहिए, जो बहुलतावादी भारत को समझता हो, जो धर्म, जाति, वर्ग या क्षेत्रीयता की भावनाओं से ऊपर उठकर भारत राष्ट्र राज्य की आवश्यकताओं को पूरा कर सके और जिसका आचरण भारतीय अस्मिता और भारतीय गौरव के अनुरूप हो। हमारी त्रासदी यह है कि हमारे लिए यह नायक विहीन समय है। खुद को नायक बताकर पेश करने वाले तो बहुत हैं, लेकिन नायकत्व की मर्यादाओं को समझने स्वीकारने वाले ढूंढे से भी नहीं मिल रहे। लेकिन ऐसे नायक किसी भी प्रगतिशील और जीवंत समाज की आवश्यकता होते हैं। हमें ऐसा नायक खोजना होगा।
सबसे पहले इस सवाल का जवाब बीजेपी ने दिया था- लाल कृष्ण आडवाणी। बीजेपी ने बाकायदा प्रस्ताव पारित कर यह घोषणा की कि इस बार चुनाव के बाद प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी होंगे। इस घोषणा में दो बातें निहित हैं। एक तो यह कि चुनाव बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए जीतेगा और दूसरी यह कि एनडीए के घटक दल भी यह मानकर चल रहे हैं कि आडवाणी ही प्रधानमंत्री बनने लायक हैं। जहां तक पहली बात का सवाल है, प्रमुख राजनीतिक दल अपनी जीत का भरोसा दिलाते ही रहते हैं। इसलिए इस पर कोई टिप्पणी करना जरूरी नहीं समझा गया। लेकिन प्रधानमंत्री के नाम को लेकर देश में अच्छी-खासी बहस चल रही है। सबसे पहले तो बीजेपी के भीतर ही सवाल उठाए जा रहे हैं। एक सवाल बुजुर्ग नेता भैरोंसिंह शेखावत ने उठाया है। उपराष्ट्रपति रह चुके शेखावत ने न केवल संसद का चुनाव लड़ने की घोषणा की है, बल्कि आडवाणी को प्रधानमंत्री पद का दावेदार बताने पर भी एक तरह से ऐतराज जताया।
भाजपा के भीतर यह बहस अभी चल ही रही थी कि देश के दो बडे़ उद्योगपतियों ने 'वाइब्रंट गुजरात' आयोजन में राज्य के विवादग्रस्त मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का योग्यतम उम्मीदवार घोषित कर दिया। इस घोषणा का आधार गुजरात के विकास को बताया गया। कोई शक नहीं कि मोदी के नेतृत्व में गुजरात में काफी विकास हुआ है। लेकिन यह इतना भी नहीं है कि धर्मनिरपेक्षता और मानव अधिकारों के संदर्भ में मोदी की दागदार भूमिका को नजरअंदाज कर दिया जाए। फिर भी देश के कुछ उद्योगपतियों को मोदी भा रहे हैं, तो इसे उनकी व्यक्तिगत पसंद कहा जा सकता है। लेकिन खुद बीजेपी को यह बात पसंद नहीं आई। बीजेपी नेतृत्व ने यह स्पष्ट करना जरूरी समझा कि यदि बीजेपी चुनाव जीतती है तो मोदी नहीं, आडवाणी ही प्रधानमंत्री होंगे। मोदी चाहते तो अनिल अंबानी या मित्तल के बयान के फौरन बाद आडवाणी के पक्ष में बोलकर स्थिति स्पष्ट कर सकते थे, लेकिन वे स्थिति का पूरा लाभ उठाना चाहते थे। देश और दुनिया में यह बात पहुंचाना चाहते थे कि उन्हें भारत के भावी प्रधानमंत्री के रूप में देखा जा रहा है। वे परस्पर विरोधी बयानबाजी का जायजा और मजा लेते रहे। तीन दिन की चुप्पी के बाद उन्होंने कहा कि आडवाणी ही बीजेपी के अधिकृत भावी प्रधानमंत्री हैं। बीजेपी समेत पूरे संघ परिवार में मोदी की इस तीन दिनी चुप्पी को समझने की कवायद चलती रही। इस बीच एक और शिगूफा सामने आया। एक सर्वेक्षण में 226 वरिष्ठ कॉर्पोरट अधिकारियों से जब देश के भावी प्रधानमंत्री के बारे में राय ली गई, तो उद्योग जगत से जुड़ी इन हस्तियों में से 25 प्रतिशत ने कांग्रेस के मनमोहन सिंह को अगले प्रधानमंत्री के रूप में देखने की इच्छा जताई। जबकि 23 प्रतिशत आडवाणी के पक्ष में दिखे। मोदी को उद्योग जगत के 12 प्रतिशत शीर्ष अधिकारी ही प्रधानमंत्री पद के लायक समझ रहे हैं। राहुल गांधी को इस सर्वेक्षण में 14 प्रतिशत वोट मिले, और अनिल अंबानी व मित्तल की पहली पसंद नरेंद्र मोदी चौथे नंबर पर पाए गए। तो सवाल यह है कि आखिर कौन बनेगा प्रधानमंत्री? जिस लोकतांत्रिक प्रणाली में हम विश्वास करते हैं, उसके अनुसार इसका उत्तर आज नहीं दिया जाना चाहिए। हमारी संसदीय प्रणाली में व्यवस्था यह है कि चुने हुए सांसद प्रधानमंत्री का चुनाव करते हैं। हमारी दलीय व्यवस्था में बहुमत वाला दल या दलों का कोई समूह अपने भीतर किसी नेता को चुनता है, तो प्रधानमंत्री बनता है। चूंकि हमारे देश में एक लंबे तक कांग्रेस का शासन रहा है और कांग्रेस पार्टी में पहले जवाहरलाल नेहरू का और फिर नेहरू परिवार का वर्चस्व रहा, इसलिए यह तय माना जाता रहा कि यदि कांगेस जीती, तो नेहरू या इंदिरा ही प्रधानमंत्री बनेंगे। तब विरोधी दल इस प्रथा को अ-जनतांत्रिक बताया करते थे। वैसे यह कोई नियम नहीं है कि प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा पहले नहीं हो सकती। यह मात्र एक परंपरा है कि मतदाता के अधिकार को सम्मान दिया जाए। वह तय करे कि प्रधानमंत्री कौन होगा। परोक्ष ही सही, होता भी ऐसा ही है। पर अब प्रधानमंत्री पद के दावेदार का नाम सामने रखकर मतदाता से साफ-साफ पूछा जा रहा है। राहुल गांधी का नाम पहले भी आया था। तब खुद सोनिया गांधी ने कहा था कि राहुल को और अनुभवी होने की जरूरत है। बावजूद इसके, अर्जुन सिंह जैसे अनुभवी नेता ने भावी प्रधानमंत्री के रूप में राहुल का नाम उछाला। तब इसे चापलूसी कहा गया था। अब प्रणव मुखर्जी जैसे वरिष्ठ कांग्रेसी ने इस आशय की बात कही है। इस बार इसे किसी ने चापलूसी नहीं कहा। तो क्या कांग्रेस जीती तो राहुल प्रधानमंत्री बनेंगे? इस प्रश्न के उत्तर में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का उदाहरण सामने रखकर युवा व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनाने की बात कही जा रही है। उधर, तीसरे विकल्प के दावेदार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती को अपेक्षाकृत युवा होने के साथ-साथ दलित बताकर प्रधानमंत्री पद का दावेदार सिद्ध करने में लगे हैं। इस सबके बावजूद 'कौन बनेगा प्रधानमंत्री' सवाल का जवाब, तो चुनावों के बाद ही सामने आएगा। आज तो हम सिर्फ इस सवाल का जवाब खोज सकते हैं कि प्रधानमंत्री कैसा होना चाहिए? संक्षेप में इसका उत्तर यह है कि जो कोई भी हमारा प्रधानमंत्री बने, हम उससे अपेक्षा करते हैं कि वह हमारे संविधान में वर्णित मूल्यों, आदर्शों एवं प्रावधानों के अनुरूप कार्य करेगा। वही व्यक्ति हमारा प्रधानमंत्री बनना चाहिए, जो बहुलतावादी भारत को समझता हो, जो धर्म, जाति, वर्ग या क्षेत्रीयता की भावनाओं से ऊपर उठकर भारत राष्ट्र राज्य की आवश्यकताओं को पूरा कर सके और जिसका आचरण भारतीय अस्मिता और भारतीय गौरव के अनुरूप हो। हमारी त्रासदी यह है कि हमारे लिए यह नायक विहीन समय है। खुद को नायक बताकर पेश करने वाले तो बहुत हैं, लेकिन नायकत्व की मर्यादाओं को समझने स्वीकारने वाले ढूंढे से भी नहीं मिल रहे। लेकिन ऐसे नायक किसी भी प्रगतिशील और जीवंत समाज की आवश्यकता होते हैं। हमें ऐसा नायक खोजना होगा।
No comments:
Post a Comment